Posts

देश के गंदी राजनीति से युवाओं का भविष्य खतरे में है

 पुराने समय मे जो लोग देश की सेवा करना चाहते थे वे ही राजनीति में आते थे,वे अपने भविष्य की चिंता छोड़कर देश की नि:स्वार्थ सेवा में लग जाते थे आजादी की लड़ाई के समय तक लोगो के अंदर सच्चा देश प्रेम था बहुत से लोगो ने आजादी के आंदोलन में जुड़कर सरकारी नौकरी छोड़ दी थी,परिवार का सुख त्याग दिया था और यहाँ तक कि अपने प्राणो का मोह छोड़ दिया था कितने ही सच्चे देशभक्त इस आजादी की नींव में समा गया और इतिहास में इनका नाम तक नही है । आज भी हमारे देश मे अनगिनत नेता है जो अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हुए है आवश्यकता पड़ने पर ये लोग तुरंत पार्टी बदलकर दूसरी पार्टी में चले जाते है नेतागिरी का लोभ निःसंदेह मनुष्य को पतित बनाता जा रहा है सारा देश नेतृत्व की अभिलाषा का शिकार होता जा रहा है भाषण,गर्जन,तिकडम और छल के झूठे वायदों और धोखे की कसमो से सारा सार्वजनिक वातावरण कोलाहलपूर्ण हो गया है जहाँ देखो वही नेताजी नजर आएंगे लगता यह है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अब नेता बनना चाहता है,भले ही उसका अनुगमन करने वाला न हो देश की सारी सुविधाओं का उपयोग करते हुए ये अपने आप को किसी राजा-महाराजा से कम नही समझते।विदेश जा...

हॉस्पिटल में बीमार लोगो को देखकर मन बहुत दुःखी है

आज हॉस्पिटल में एक 20 साल की बहन को देखकर रूह कांप गयी उस बहन की दोनों किडनी खराब है और वो बहन अपनी माँ से बोल रही है कि माँ मेरे पीछे पैसा मत बर्बाद करो और भी भाई बहन है मेरे लिए मत परेशान हो ये देखकर मेरा दिल पसीज गया और उस बहन के लिए बहुत रोना 😭आ रहा है इतनी छोटी जिंदगी में इतना बड़ा दुःख पा रही है दुर्भाग्य हमारे देश का स्वस्थ सिस्टम बहुत ही लाचार है और इसमें बेहद सुधार की जरूरत है हॉस्पिटल में लोगो की बीमारी को देखकर मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गयी मेरी अब एक ही सोच रह गयी है भारत की सरकार अब ये सोचे कि लोगो को कैसे स्वस्थ रखा जाए और हर बीमारी को कैसे जड़ से खत्म किया जाए हर समय हॉस्पिटल में लगने वाली भीड़ कैसे खत्म की जाए और लोग हज़ार रुपये में गंभीर बीमारी का इलाज करा सके और हर व्यक्ति स्वस्थ रहे यही सपना देखे सरकार मेरा यही मानना है

भारत मे भ्रष्टाचार बहुत बड़ी बीमारी है

 भारत देश मे चारो ओर फैले भ्रष्टाचार से कैसे निजात पाया जाए कुछ समझ मे नही आ रहा अगर आप एक छोटे से काम के लिए बैंक जाओ तो वहाँ का सफाई कर्मी भी आपसे घूस लेकर काम कराने की इच्छा रखता है और अधिकारियों का हाल इस डिजिटल जमाने मे बहुत ही बुरा है अगर उनको जनता का काम नही करना है तो सीधा बैंक का सर्वर गायब कर देंगे गाँव की भोलीभली जनता भूखे प्यासे 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में घर से पैदल आते और बैंक में लाइन लगने के 1 घण्टे के बाद बाबू बोल देता सर्वर नही है अब वो आदमी क्या करेगा या तो घर लौट जाएगा या तो बैंक में बैठकर परेशान रहेगा उसके घर का आदमी अगर बीमार हो तो पैसे के अभाव में इलाज न करा पाए और जान से भी हाथ धोना पड़ सकता लेकिन इन बाबुओ को कौन समझाये कि गरीब जनता को मत परेशान करो इसपर प्रबुद्धजनों को आगे आकर आवाज उठानी चाहियें और ऐसे लोगो को नौकरी से बर्खास्त कराने में कोई कसर नही छोड़नी चाहिये

राजनीति बहुत घातक है सभ्य समाज के लिए

राजनीति में जो आजकल हो रहा है बहुत ही गलत और निंदनीय और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है अब सभ्य समाज को आगे आकर इन झूठ बोलने वाले नेताओं को बेनकाब करना है युवाओ को इसमें बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए जिन गाँव मे नेताओ ने वादा किया और वहां एक भी विकास के कार्य नही हुए उसे हमे सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर करना है और बेहद ईमानदारी से कार्य को कुशलता पूर्वक कराना होगा और गंदी राजनीति के शिकार हुए लोगो को बचाना होगा