भारत मे भ्रष्टाचार बहुत बड़ी बीमारी है

 भारत देश मे चारो ओर फैले भ्रष्टाचार से कैसे निजात पाया जाए कुछ समझ मे नही आ रहा अगर आप एक छोटे से काम के लिए बैंक जाओ तो वहाँ का सफाई कर्मी भी आपसे घूस लेकर काम कराने की इच्छा रखता है और अधिकारियों का हाल इस डिजिटल जमाने मे बहुत ही बुरा है अगर उनको जनता का काम नही करना है तो सीधा बैंक का सर्वर गायब कर देंगे गाँव की भोलीभली जनता भूखे प्यासे 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में घर से पैदल आते और बैंक में लाइन लगने के 1 घण्टे के बाद बाबू बोल देता सर्वर नही है अब वो आदमी क्या करेगा या तो घर लौट जाएगा या तो बैंक में बैठकर परेशान रहेगा उसके घर का आदमी अगर बीमार हो तो पैसे के अभाव में इलाज न करा पाए और जान से भी हाथ धोना पड़ सकता लेकिन इन बाबुओ को कौन समझाये कि गरीब जनता को मत परेशान करो इसपर प्रबुद्धजनों को आगे आकर आवाज उठानी चाहियें और ऐसे लोगो को नौकरी से बर्खास्त कराने में कोई कसर नही छोड़नी चाहिये


Comments

Popular posts from this blog

राजनीति बहुत घातक है सभ्य समाज के लिए

हॉस्पिटल में बीमार लोगो को देखकर मन बहुत दुःखी है