Posts

Showing posts from October, 2022

देश के गंदी राजनीति से युवाओं का भविष्य खतरे में है

 पुराने समय मे जो लोग देश की सेवा करना चाहते थे वे ही राजनीति में आते थे,वे अपने भविष्य की चिंता छोड़कर देश की नि:स्वार्थ सेवा में लग जाते थे आजादी की लड़ाई के समय तक लोगो के अंदर सच्चा देश प्रेम था बहुत से लोगो ने आजादी के आंदोलन में जुड़कर सरकारी नौकरी छोड़ दी थी,परिवार का सुख त्याग दिया था और यहाँ तक कि अपने प्राणो का मोह छोड़ दिया था कितने ही सच्चे देशभक्त इस आजादी की नींव में समा गया और इतिहास में इनका नाम तक नही है । आज भी हमारे देश मे अनगिनत नेता है जो अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हुए है आवश्यकता पड़ने पर ये लोग तुरंत पार्टी बदलकर दूसरी पार्टी में चले जाते है नेतागिरी का लोभ निःसंदेह मनुष्य को पतित बनाता जा रहा है सारा देश नेतृत्व की अभिलाषा का शिकार होता जा रहा है भाषण,गर्जन,तिकडम और छल के झूठे वायदों और धोखे की कसमो से सारा सार्वजनिक वातावरण कोलाहलपूर्ण हो गया है जहाँ देखो वही नेताजी नजर आएंगे लगता यह है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अब नेता बनना चाहता है,भले ही उसका अनुगमन करने वाला न हो देश की सारी सुविधाओं का उपयोग करते हुए ये अपने आप को किसी राजा-महाराजा से कम नही समझते।विदेश जा...