हॉस्पिटल में बीमार लोगो को देखकर मन बहुत दुःखी है
आज हॉस्पिटल में एक 20 साल की बहन को देखकर रूह कांप गयी उस बहन की दोनों किडनी खराब है और वो बहन अपनी माँ से बोल रही है कि माँ मेरे पीछे पैसा मत बर्बाद करो और भी भाई बहन है मेरे लिए मत परेशान हो ये देखकर मेरा दिल पसीज गया और उस बहन के लिए बहुत रोना 😭आ रहा है इतनी छोटी जिंदगी में इतना बड़ा दुःख पा रही है दुर्भाग्य हमारे देश का स्वस्थ सिस्टम बहुत ही लाचार है और इसमें बेहद सुधार की जरूरत है हॉस्पिटल में लोगो की बीमारी को देखकर मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गयी मेरी अब एक ही सोच रह गयी है भारत की सरकार अब ये सोचे कि लोगो को कैसे स्वस्थ रखा जाए और हर बीमारी को कैसे जड़ से खत्म किया जाए हर समय हॉस्पिटल में लगने वाली भीड़ कैसे खत्म की जाए और लोग हज़ार रुपये में गंभीर बीमारी का इलाज करा सके और हर व्यक्ति स्वस्थ रहे यही सपना देखे सरकार मेरा यही मानना है
हाँ, हम युवा आपके साथ है.
ReplyDeleteGreat bhaiya
ReplyDeleteधन्यवाद अनुज
ReplyDelete